छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे। वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को लोग हिंदू हृदय सम्राट भी कहते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ कुछ लोगों के अनुसार उनका जन्म 1927 भी बताया जाता है। भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में शिवाजी महाराज की गौरव गाथा दर्ज है। तो आइए जानते हैं शिवाजी महाराज की कहानी एक बार रात में छत्रपति शिवाजी महाराज सो रहे थे । एक तेरह – चौदह वर्ष का बालक किसी प्रकार उनके सोने के कमरे में छिपकर पहुँच गया । उसने शिवाजी को मार डालने के लिये तलवार निकाली ; किन्तु जैसे ही तलवार चलाने के लिये उसने हाथ उठाया , तानाजी ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया । छत्रपति के विश्वासी सेनापति तानाजी ने उस लड़के को पहले ही देख लिया था और वे यह देखने उसके पीछे छिपे – छिपे आये थे कि वह क्या करना चाहता है । शिवाजी की नींद टूट गयी । उन्होंने बालक से पूछा- तुम कौन हो यहा क्यो आये हो। बालकने कहा – ‘ मेरा नाम मालोजी है । मैं आपकी हत्या करने आया था । शिवाजी – ‘ तुम मुझे क्यों मारना चाहते हो ? मैंने तुम्हारा क्या बिगाड...